Content on this page requires a newer version of Adobe Flash Player.

Get Adobe Flash player

  • ????? ?????
  • ????? ?????????
  • ?????????
  • ??????
  • ??? ????
  • ????  ?????
  • ???? ?????
  • ???? ?????
  • ???
  • ?????? ???

 

 

 

सिद्धपीठ आरण्य देवी मंदिर का कार्यक्रम

सिद्धपीठ आरण्य देवी मंदिर का कार्यक्रम मंदिर के महंथ पंडित मनोज कुमार पाण्डे व संजय मिश्रा के तत्वाधान मे निम्न प्रकार निर्धारित किया गया है :-
मंदिर के पट खुलने का समय :-
होली के दुसरे दिन से सुबह ४ बजे ।
छठ के दुसरे दिन से सुबह ४ : ३० बजे ।
पट बंद होने का समय :-
प्रतिदिन दोपहर १ बजे से २ बजे ।
पट बन्द होने का समय प्रतिदिन रात्री १० बजे  ।
नोट :  अमावस्या,पूर्णिमा,एकादसी तिथि व छोटे-बडे पर्वो के दिन दोपहर १ से २ तक पट बंद नहीं होता है ।
आरती का समय :-
होली के दुसरे दिन से सुबह ५ बजे ।
शाम ८ बजे
छठ के दुसरे दिन से सुबह ५ : ३० बजे ।
शाम ७ : ३०  बजे ।
भोग का समय
होली के दुसरे दिन से सुबह ४ :३०  बजे ।
छठ के दुसरे दिन से सुबह  ५ बजे ।
प्रतिदिन दोपहर  १२ : ३० बजे ।
नोट : यदि भक्तजन चाहे तो अपने नाम से भोग सामग्री देकर भोग लगवा सकते है इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है आप अपने श्रधा से जो चाहे दे सकते है ।
वार्षिक कार्यक्रम :-
चैत्र नवमी में देवी जागरण होता है ।
भादो मास में कृष्ण जन्माष्टमी के छठी के दिन देवी जागरण होता है ।
कुआर मास के दशहरा (विजयदशमी) को देवी जागरण होता है ।
हर महीने के पूर्णिमा के दिन भंडारा का आयोजन किया होता है ।
नोट : अन्य प्रकार के भंडारे व विशेष पूजा का कार्यकम भक्तजन आपने सहयोग से कर के पुण्य का भागी बन सकते है ।

 

Content on this page requires a newer version of Adobe Flash Player.

Get Adobe Flash player

 

 

 

 

 

कॉपीराइट © 2012 आरण्य देवी मंदिर सर्वाधिकार सुरक्षित वेबसाइट का निर्माण रेक्स्वेब्स.कॉम आरा, बिहार द्वारा किया गया